धनबाद: बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी में हिलटॉप आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर 9 जनवरी को हुई फायरिंग, बमबाजी, आगजनी और बाघमारा एसडीपीओ को पत्थर मार कर घायल करने के मामले में मुख्य आरोपी झामुमो नेता कारू यादव उर्फ देवेंद्र यादव को पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया। बिहार के जमुई से उसे दबोच कर पुलिस धनबाद ले आई।
खरखरी जंगल में निजी कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण के दौरान 9 जनवरी को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और कारू यादव के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे। उनका इलाज दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में चल रहा है।
Advertisements