मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. 16 जनवरी की रात को मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान पर अटैक किया गया था. दरअसल एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था।
हमलावर ने सैफ पर तेजधार हथियार से छह बार वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमों का गठन किया गया था. हर टीम को अलग-अलग टास्क दिया गया था।
मालूम हो, सैफ अली खान उस बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है. जांच अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सैफ के घर पर 56 साल की स्टाफ नर्स भी मौजूद थी. उसका नाम एलियामा फिलिप (Eliyama Philip) है. वो शिकायतकर्ता भी है. इस घटना में उसे ब्लेड से चोटें आई हैं. पुलिस ने नर्स फिलिप, घर में काम करने वाले स्टाफ, बिल्डिंग के गार्ड और बाकी लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।