RANCHI : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है.लेकिन अब राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगने वाला है। राज्य में बिजली की दरें बढ़ने वाली हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली दर में 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। अभी घरेलू बिजली दर प्रति यूनिट 6 रुपए 65 पैसे हैं, जिसे 8 रुपए 65 पैसे तक बढ़ाने की तैयारी है।
जेबीवीएनएल ने प्रस्ताव में कहा है कि सरकार हर महीने राज्य के 41 लाख उपभोक्ताओं केा 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। इस पर हर माह करीब 344 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। बता दें जून में बिजली दरों पर फैसला हो सकता है। जेबीवीएनएल ने जो तर्क दिया है, उससे बिजली दरों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।