मुंबई: माया नगरी मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। जिसे पुलिस आज कोर्ट में प्रस्तुत करेगी और डिमांड मांगेगी। इस संदर्भ में पुलिस के द्वारा आज सुबह 9:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जाने है। उसे डिमांड में लेकर पूछताछ के बाद हमले की सारी कड़िया खोली जाएगी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। वहीं दूसरी ओर पूछताछ में विजय दास ने कथित रूप से इलियास के अलावा अपना चार अलग-अलग नाम बता रहा है।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक सैफ अली पर हत्या करने का आरोपी का नाम विजय दास बताया जा रहा है। जिसे मुंबई के ठाणे के हीरानंदानी इलाके के एक मेट्रो निर्माणाधीन स्थल के पास से गिरफ्तार किया गया है। जहां वह लेबर कैंप में छिपा था।बताया जाता है कि विजय दास पेशे से पब में वेटर का काम करता है।इधर सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने में इस्तेमाल चाकू का दूसरा हिस्सा भी बरामद कर लिया है।