शिक्षा के मंदिर के कुछ दूरी पर चल रहा है अवैध कोयला डिपो
कतरास / अमित कुमार : तोपचांची थाना क्षेत्र के फुलवार में अवैध कोयले का भंडारण किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कतरास क्षेत्र में चल रहे आउटसोर्सिंग कंपनी में बने सुरंग से कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल व साइकिल से कोयले को फुलवार स्थित बंद भट्टे में कोयले भंडारण स्थल में पहुंचाया जा रहा है जिसके बाद कोयले को ट्रक में लोड कर निरसा व गोबिंदपुर भट्ठा में खफाया जा रहा है। यह धंधा कई माह से बदस्तूर चल रहा है इसके बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगी है, जबकि सूत्रों से जानकारी के अनुसार वहाँ चल रहें अवैध भट्टा का भंडारण अंशुमान और शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे राम रूपी चट्टान के देखरेख में चल रहा हैं. दिन के उजाले एवं रात के अँधेरे में रोजाना 4 से 5 ट्रक को भट्टे में भेज कर खपाया जा रहा हैं. जिसके कारण राजस्व एवं जीएसटी की भी चोरी हो रही है. थोड़ी ही दूर पर होली मदर स्कूल भी है जहां पर अवैध धंधा चल रहा है. देश रक्षक बिचार मंच के धनबाद जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने इस पर लगाम लगाने की मांग की।