जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में पुलिस लाइन गोलमुरी में परेड में शामिल प्लाटून का रिहर्सल कराया गया । इस वर्ष जिला स्तरीय समारोह के परेड में आठ प्लाटून होंगी जिनमें 1 प्लाटून जैप-6, 3 प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), 1 प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा 2 प्लाटून एन.सी.सी (महिला/ पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड का प्लाटून शामिल है । परेड का रिहर्सल 21 एवं 22 जनवरी को भी पुलिस लाइन में होगा तथा फुल ड्रेस रिहर्सल गोपाल मैदान में 24 जनवरी को निर्धारित है जिसका निरीक्षण जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे ।
Advertisements