JAMSHEDPUR : NH 33 एलिवेटेड कॉरिडोर का सोमवार को भूमि पूजन किया गया. निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को डिमना चौक पर सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया. इससे पूर्व अपने संबोधन में सांसद विद्युत वरण महतो ने दावा किया कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से जमशेदपुर शहरवासियों और एनएच 33 के ट्रैफिक जाम से 50-60 सालों तक स्थायी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया आभार हैं।
उन्होंने परियोजना को साकार करने के लिए किये गये प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि कई बार दिल्ली जाकर भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. शुरुआती दिनों में कई बाधाएं आयी, लेकिन हार नहीं मानी. कहा कि जमशेदपुर शहर मेरी आत्मा है और इसके विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा।
इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में कॉरिडोर से शहरवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी परियोजना बताया. उन्होंने सांसद महतो की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है परियोजना आज मूर्त रूप ले रही है.उन्होंने तीसरी बार भूमिपूजन को लेकर अखबार में छपे खबर की चर्चा करते हुए इस तीसरी लेकिन अंतिम बार भूमिपूजन होगी. इससे पूर्व एजेंसी एचजी इंफ्रा के उपाध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।