तिजारा / मुकेश कुमार शर्मा : विधायक बाबा बालक नाथ की जनसुनवाई के दौरान राजस्थान रोडवेज की अनुबंध बस नंबर आरजे 20 pa2344 पर कार्यरत परिचालक सुरेश पाठक ने अपने साथ हुई मारपीट में अनियमितताओं को लेकर आज तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया गया है कि परिचालक अलवर से भिवादी मार्ग पर ड्यूटी पर कार्यरत था, जिसमें अनुबंध चालक एवं रोडवेज परिचालक सुरेश पाठक अलवर से भिवाड़ी की यात्रा पर तिजारा आगमन पर यात्री उतरने और बिठाने की व्यवस्था हेतु चालक से कहा गया, चालक ने अनसुनी कर सवारी छोड़कर गाड़ी को भगा ले गया। परिचालक द्वारा सिटी बजाने के बाद और आवाज लगाने के बाद भी गाड़ी नहीं रोकी, साथ ही परिचालक को अभद्र गाली देने लगा। साथ ही ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाकर परिचालक के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल और मरा हुआ समझकर छोड़ गए, तथा परिचालक के पास मशीन को तोड़ दिया और 21000 रुपए कैश लेकर चंपत हो गए। पीड़ित परिचालक सुरेश पाठक ने इस संबंध में अपने साथ हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं होने से परिजनों में रोष व्याप्त है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements