तुर्की। बोलू पहाड़ों के ग्रैंड कार्टल होटल में लगी भीषण आग में मंगलवार को 76 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. साथ ही आग से घबराए मेहमानों ने जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से छलांग लगा दी. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की में स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल कार्टालकाया स्की रिजॉर्ट में हुई, जहां उस समय 234 मेहमान रह रहे थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि तुर्की के बोलू पहाड़ों में ग्रैंड कार्तल होटल में मंगलवार को भीषण आग लगने से 76 लोगों की मौत हो गई. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय गंतव्य कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में सामने आई, जहां उस समय 234 मेहमान ठहरे हुए थे।
तुर्की के रिजॉर्ट में लगी आग, क़रीब 70 लोगों की मौत की ख़बर pic.twitter.com/joAn3sPXIe
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 21, 2025
आग 12 मंजिला होटल के रेस्तरां के फर्श पर सुबह करीब 3.30 बजे लगी, जो तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. चश्मदीदों ने बताया कि होटल में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई और होटल की आग का पता लगाने वाले सिस्टम कथित तौर पर काम करने में विफल रहा. बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज अदीन के अनुसार, दो पीड़ितों की मौत घबराहट में कूदने की वजह से हो गई. होटल में ठहरे लोगों ने ऊपरी मंजिल से नीचे उतरने के लिए बेडशीट की रस्सियों का इस्तेमाल किया, जबकि अन्य लोगों ने आग से बचने के लिए खिड़कियों से लेट गए।