स्वास्थ्य मंत्री और सचिव ने किया स्थल निरीक्षण. दो साल में इसे तैयार करने की है योजना…
रांची : कांके में रिनपास की जमीन पर रिम्स-2 बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह भी थे. यहां 1074 करोड़ की लागत से 110 एकड़ में 700 बेड का रिम्स-2 बनाया जायेगा।
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद बने रिम्स पर मरीजों का दबाव बढ़ गया है. अब नये रिम्स की शुरुआत हो रही है. रिम्स में कई तरह की परेशानी हो रही. मरीजों को भी परेशानी हो रही है. सीएम चाहते हैं कि रिम्स-2 बने. इसके लिए काम शुरू हुआ है. इस कारण भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को लेकर यहां आये हैं. उनको जल्द से जल्द प्रोजेक्ट शुरू करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे. झारखंड वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलेगी. हम जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. यह ऐतिहासिक कदम होगा. यह दो साल के अंदर तैयार होगा. इससे रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे।
100 सीटों पर एमबीबीएस की होगी पढ़ाई
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि रिम्स-2 में 100 यूजी और 50 पीजी सीटों पर पढ़ाई होगी. 200 से 250 बेड सुपर स्पेशियलिटी की होगी. कार्डियक, न्यूरो, नियोनेटल और नेफ्रो के मरीजों का विशेष इलाज होगा. इसके अतिरिक्त अन्य मरीजों का भी इलाज होगा. इससे रिम्स का भार कम होगा. प्लान में संशोधन की जरूरत होगी. भवन के निर्माण का प्रारूप रिवाइज होगा. 15 दिनों के अंदर इसे बदल कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
रिनपास के अधिकारियों से भी की बात
इस मौके पर मंत्री इरफान अंसारी ने रिनपास के अधिकारियों से भी बात की. रिनपास निदेशक डॉ जयति सिमलाई के कक्ष में बैठकर संस्थान में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली. वहीं, संस्थान को सहयोग करने के मुद्दे पर भी बात हुई।