जमशेदपुर : झारखंड में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं एवं सभी आम नागरिकों के बीच जागरूकता रैली निकाली जा रही है जिसके संबंध में चेपा पुल ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अमर ज्योति स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से मुख्य अतिथि यातायात उपाधीक्षक श्री नीरज एवं मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत ने 18 वर्ष कम उम्र वाले बच्चों को शपथ दिलाई के वो किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं चलाएंगे पकड़े जाने पर पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और गाड़ी भी जप्त कर ली जाएगी और ट्रिपल डिवाइन पर भी जुर्माना लिया जाएगा।अतिथि के रूप में उपस्थित संतोष मिश्रा जो के साइक्लिस्ट है उन्होंने भी बच्चों को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सुरभि के सभी अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों से मोटराइज्ड व्हीकल लाने पे पाबंदी लगाई और बच्चों के अभिभावकों से इस मामले में बच्चों पे रोक लगाने की अपील की।यातायात थाना प्रभारी ने कहा के कार चलते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करे और मोटर साइकिल चलते समय बाइक चालक एवं पीछे बैठा व्यक्ति दोनों ही हेलमेट जरूर से लगाए।इस कार्यक्रम में आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,प्रकाश एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे।