जमशेदपुर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर के प्रवास के अंतिम दिन पर्यावरण संरक्षण आयाम द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज सर्वप्रथम सुबह 8 बजे संगठन मंत्री दिनकर जी का स्वागत पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के घर पर पप्पू जी के परिवार ने किया तत्पश्चात 9 बजे दिनकर जी के द्वारा बिरसानगर स्थित भगवान बिरसामुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया।
ग्राहक पंचायत के पर्यावरण संरक्षण आयाम के प्रांत प्रमुख श्री राहुल कुमार के आयोजन में दिनकर के द्वारा बिरसामुंडा के प्रतिमा स्थली प्रांगण में ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का प्रण लिया गया इस अवसर पर बिरसानगर के प्रणेता रहे स्वर्गीय कुंजल लकड़ा जी के द्वारा 86 बस्ती पर लिखी गयी पुस्तक को उनके पुत्र चंचल लकड़ा ने दिनकर व ग्राहक पंचायत के समस्त अधिकारीगण को भेंट की तत्पश्चात साधुडेरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में भी वृक्षारोपण किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य महोदय उपस्थित रहे इस अवसर पर दिनकर जी ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के जीवन के लिए अति आवश्यक है।
अतः इसलिए इसका संरक्षण भी हमारे लिए उतना ही आवश्यक है। जितना जीवन इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रान्त संगठन मंत्री शिवाजी, श्रीमती बिमला, चंद्रनाथ बनर्जी, अधिवक्ता रविप्रकाश सिंह, जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, सत्येंद्र सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय, वरुण सिंह, गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।