झारखंड से जद(यू ) प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह व प्रदेश महासचिव कौशल कुमार को मिली प्रचार की जिम्मेवारी
जमशेदपुर : नई दिल्ली में आसन्न विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) एनडीए गठबंधन में दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में जद(यू) झारखंड राज्य के युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह और प्रदेश महासचिव कौशल कुमार को नई-दिल्ली बुरारी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 156 से लेकर वार्ड नंबर 167 तक की प्रबंधन एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए
निर्मल सिंह ने बताया की दिल्ली के बुरारी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उनकी (श्री निर्मल सिंह) की अगुवाई में झारखंड से जद(यू) नेताओं की एक टीम में दिनांक 29 जनवरी को नई- दिल्ली रवाना होगी. उन्होनें विश्वास दिलाते हुए कहा की चुनाव के बहतर संचालन करने के लिए एवं नई दिल्ली के वार्ड नम्बर 156 एवं वार्ड नंबर 167 में बहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए झारखंड जद(यू) की युवा टीम पुरे जोश और निष्ठा से कार्य करेगी।
जद(यू) सुप्रीमों सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विशन को जन-जन तक पुहँचाकर बिहार जैसे पिछड़े राज्य को देश की अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लेकर आने तक के सफर में उनके योगदान को दिल्ली वासियों के समक्ष साझा किया जायगा तथा बुरारी में एनडिए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराकर विजयी पताका लहाया जायगा. उन्होने इस जिम्मेवारी के लिए जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित अन्य वरिय नेताओं का आभार प्रकट किया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)