जमशेदपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 का भाजपा जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने सराहना करते हुए प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है और इसमें हर वर्ग को शामिल किया गया है। सुधांशु ओझा ने बजट को मध्यम वर्ग की आमदनी बढ़ाने, खर्च घटाने, क्रय शक्ति बढ़ाने और समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने वाला करार दिया। सुधांशु ओझा ने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग के लिए आयकर में महत्वपूर्ण राहत प्रदान की गई है, जिससे उनकी क्रय शक्ति में वृद्धि होगी और उपभोग को बढ़ावा मिलेगा। इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवार के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। वर्ष 2047 में विकसित भारत के आधारभूत ढांचे की परिकल्पना इस बजट में की गई है। उन्होंने कहा कि 12 लाख 75 हजार रुपए तक की आमदनी पर टैक्स में पूरी तरह छूट दी गई है। जो मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है। इसके अलावा किसान, मजदूर, महिला और युवा इन चारों वर्गों का बजट में पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया है। साथ ही, टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने की बात कही गई है। सीनियर सिटीज़न को भी टैक्स में राहत दी गई है।
सुधांशु ओझा ने कहा कि बजट में उद्योग, शिक्षा, टैक्स सुधार और विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। बजट देश के प्रत्येक नागरिक के सशक्तिकरण और समृद्ध भविष्य की ओर बड़ा कदम है। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया. स्टार्टअप्स को अब 20 करोड़ रुपए तक का लोन मिलेगा। ये कदम भारत को एक व्यापारिक ताकत बना देंगे। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए खिलौना उद्योग के लिए विशेष योजना, और छोटे उद्योगों के लिए 10 लाख का विशेष क्रेडिट कार्ड। श्री ओझा ने विश्वास जताया कि ये सब प्रयास भारत को एक वैश्विक ताकत बनने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेंगे।
समाज के सभी वर्गों को छूने वाला सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट: प्रेम झा
भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों को छूने वाला सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में 12 लाख तक के आय को टैक्स फ्री करने, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये, सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था, मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान और पांच आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर, AI एक्सिलेंस सेंटर, किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख समेत ईवी को बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले 35 एडिशनल चीजों पर से कस्टम ड्यूटी को हटाने एवं कैंसर की दवाओं को सस्ती करने जैसी कई घोषणाएं सराहनीय है।