जमशेदपुर : सरस्वती पूजा को भव्य रूप देने के लिए छोटा गोविंदपुर में छोटू सरस्वती पूजा कमेटी – न्यू स्टूडेंट वॉइस क्लब ने पुतुल मैदान में एक अनूठे पंडाल का निर्माण किया है। कमेटी के अध्यक्ष सुजल कुमार के नेतृत्व में एक लाख रुपए की लागत से यह पंडाल तैयार किया गया, जो अपनी आकर्षक विद्युत सज्जा से श्रद्धालुओं को लुभा रहा है।
कमेटी के सक्रिय सदस्यों में आशीष दास, हेमंत कुमार, सोनू, अनिमेष, गुड्डू, विवेक, अमन, साहिल, आकाश, गौरव, नीरज, जयशंकर, सौरभ, तापस, अंजन और सचिन का विशेष योगदान रहा। आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
Advertisements