रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को टर्मिनल भवन में बैठे यात्रियों ने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए।
इस दौरान जिसे जहां जगह मिली, छिप गए। अलार्म बजते ही सीआईएसएफ के अधिकारी व जवान चौकन्ने हो गए। फिर एक-एक कर टर्मिनल भवन में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया।
हालांकि इस दौरान कुछ यात्री बेहोश गए, जिन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने स्ट्रेचर के माध्यम से बाहर निकाला।इसी दौरान सीआईएसएफ के अधिकारी को जानकारी मिली कि एयरपोर्ट परिसर में एक बिल्डिंग भूकंप के झटके से गिर चुका है।
Advertisements