यूपी। बांदा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पैसों का लालच देकर युवाओं को नशीली गोलियां, दवाएं व इंजेक्शन देकर फीमेल हार्मोंस विकसित कर कानपुर के अस्पतालों जबरन लिंग परिवर्तन कराया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में लोकथोक अतर्रा के रहने वाले किन्न कैटरीना उर्फ धीरू प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया गया। ओरन रोड की रहने वाली एक महिला ने अतर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 वर्षीय बेटे को किन्नर बनाए जाने के लिए धीरू उर्फ कैटरीना किन्नर जबरन ले गई थी। चार दिन कमरे में बंद रखा। मारपीट कर यातनाएं दी। धमकी दी और उसका लिंग परिवर्तन कराया। दूसरे मामले में गहबर थोक बिसंडा के रहने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया था कि छोटे भाई को धीरु उर्फ कैटरीना व कुछ अन्य किन्नर अगवा करके अज्ञात जगह ले गए। कमरे में बंद कर मारपीट करते रहे। हार्मोस चेंज करनेवाली दवाएं व नशीले इंजेक्शन देकर ऑपरेशन करा कर लिंग परिवर्तन करा दिया। तीसरे मामले में एक अन्य महिला ने निवासी परसौंजा थाना पहाड़ी चित्रकूट ने शिकायत दर्ज कराई थी। कैटरीना के खिलाफ थाने में तीन एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस उसकी धरपकड़ में लगी थी। थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। युवकों को जबरन किन्नर बनाने वाली आरोपित कैटरीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। इन पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements