कोडरमाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार में शामिल दलों के नेताओं के द्वारा केंद्र से लगातार 1 लाख, 36 हजार करोड़ रुपये बकाए के भुगतान की मांग की जा रही है. झारखंड में इस मामले को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इस क्रम में राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री सह कोडरमा विधायक नीरा यादव ने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले राज्य सरकार को पूर्व में केंद्र सरकार से मिले पैसों का हिसाब देना चाहिए।
पहले 1300 करोड़ का हिसाब दें राज्य सरकार
भाजपा विधायक नीरा मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि वे किस मुंह से केंद्र से पैसे की डिमांड कर रहे हैं. केंद्र सरकार तो पैसे देने के लिए बैठी है, लेकिन आपको लेना ही नहीं आता है. कोडरमा की भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में वे जानने की कोशिश करेंगी कि विभिन्न योजनाओं के मद में केंद्र सरकार ने जो पूर्व में 1300 करोड़ राज्य सरकार को दिए थे, उन पैसों का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि आपदा में हुए खर्च का राज्य सरकार के पास कोई हिसाब नहीं है।
सीएम हेमंत सोरेन लगाते रहे हैं उपेक्षा का आरोप
गौरतलब हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में केंद्र सरकार पर झारखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि खनिज संपदा और रेल रेवन्यू से इस राज्य से केंद्र सरकार को बड़ा राजस्व मिलता है, लेकिन हमें कुछ नहीं मिलता है. साथ ही सीएम कई मौकों पर केंद्र से झारखंड का बकाया लौटाने की मांग करते रहे हैं।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)