जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनो से फर्जी आवेदन बनाकर फर्जी नाम से कभी आम लोगों को तो कभी यूसीआईएल प्रबंधन को कभी प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों को लगातार परेशान करने का मामला प्रकाश में आता रहा है। हाल ही में एक मामला जादूगोड़ा थाना के मुंशी कौशल कुमार से संबंधित एक शिकायत पत्र पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार को दिया गया।
जिसमें मुंशी के द्वारा रिश्वत लेने की बात कही जा रही थी। इस आवेदन में न तो किसी का हस्ताक्षर है न किसी का पता और न ही किसी का मोबाइल नंबर है। जबकि आवेदन पर जुगल सिंह, रवि उरांव, गंभीर सिंह, जगन्नाथ राम, बृष्पती राय का नाम शामिल है। वहीं आवेदन पर जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने जब जांच पड़ताल किया और संबंधित लोगों से पूछताछ की तो पता चला की यह सभी लोग ने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है।
सभी लोग अलग-अलग कार्य क्षेत्र से आते हैं। कुछ लोग यूसीआईएल से सेवानिवृत है। इस संबंध में सभी लोगों ने कहा कि हम लोगों ने एक आवेदन बनाकर जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत को लिखित दिया है। जिसमें हमारा आधार कार्ड फोन नंबर सब कुछ दिया गया है।
इसमें हम लोगों ने साफ तौर से इनकार किया कि जिन्होंने अभी हमारा नाम का प्रयोग करके हम लोगों को बदनाम करने और इस तरह का घिनौना काम किया है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और हम लोगों का इस आवेदन से कोई भी ताल्लुक नहीं है। किसी असमाजिक सामाजिक तत्व ने गलत आवेदन देकर हमलोगों का नाम जोड़ दिया है।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)