जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एजुकेशनल यूनिट के अभिभावक डॉक्टर निधि श्रीवास्तव के नेतृत्व में ट्रस्ट का एक डेलीगेट जिसमें मुख्य रूप से अल कबीर पॉलीटेक्निक से रिटायर सैयद आसिफ अख्तर,विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल के अभिभावक रिप्रेजेंटेटिव मुख्तार आलम खान,बचपन प्ले स्कूल कपाली सरायकेला खरसावां के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी, सेंट्रल पीस कमेटी के गुरुचरण सिंह, रिटायर्ड इंजीनियर मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी एवं अफताब आलम ने इंडियन प्रिंसिपल नेटवर्किंग फाउंडेशन की ओर से केरल पब्लिक स्कूल के निर्देशक शरत चंद्रन को भारतवर्ष के सबसे प्रभावशाली अवार्ड मिलने पर उन्हें पुष्पकुच्च देकर एवं शाल ओढ़कर सम्मानित किया।
मुख्तार आलम खान ने कहा के आने वाले समय में जिस तरह वर्षों से शरत चंद्रन नायर जमशेदपुर में शिक्षा का चिराग जलाते रहे है उसी तरह झारखंड के देहात गाँव एवं सबर परिवार में शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें भी शिक्षा के हथियार की मदद से भारत में सफलता का परचम लहराने का अवसर प्रदान करे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)