बारियातू / कुतुबुद्दीन : प्रखंड क्षेत्र में शब-ए-बारात गुरुवार को अकीदत के साथ मनायी गयी।इस दौरान लोग मस्जिद व घरों में इबादत में जुटे रहे। शाम होते ही मस्जिदों में भीड़ जुटने लगी थी।मस्जिद व कब्रिस्तानों में साफ-सफाई के साथ-साथ रोशनी की व्यवस्था की गयी थी। वहीं घरों में महिलाएं रात भर इबादत करते रहे। कोई नमाज पढ़ रहा था तो कोई तिलावते कुरान कर रहा था।शब-ए-बारात को लेकर मुस्लिम मुहल्लों में चहल-पहल बनी रही। लोग पूरी रात इबादत व कुरान की तिलावत कर खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगी. साथ ही देश में अमन चैन की दुआ की।प्रखंड मुख्यालय सहित इटके, साल्वे, शिबला, नावाडीह, बठेठ, फुलसु, बालुभांग, रत्नादाग, रहमत नगर गजुआ सहित अन्य मुहल्ला टोला के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार रात होते ही सभी अपने अपने मस्जिदों में अकीदतमंद पहुंचकर इबादत में मशगूल हो गए।मस्जिदों में फर्ज नमाज के अलावा नफली नमाज अदा की गई, कुरआन पाक की तिलावत की गई
शुक्रवार को अहले सुबह से ही अकीदतमंदों ने अपने -अपने कब्रिस्तान मे पूर्वजों और रिश्तेदारों की कब्रों पर हाजिरी दी. उन्होंने इसाले सवाब के लिए फातेहा पढ़ी .और अल्लाह से उनके मगफिरत की दुआ भी मांगी. यह सिलसिला सुबह छह बजे तक जारी रहा। इटके जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शमसाद ने बताया कि शब-ए-बारात पर अकीदतमंद पूरी रात इबादत में लगे रहे और अपने पूर्वजों को इसाले सवाब के लिए फातेहा पढ़ी।महिलाओं ने भी अपने घरों में रह कर पूरी रात इबादत की।शुक्रवार को मुस्लिम समाज के बच्चों, बुजुर्गों, पुरुषों और महिलाओं ने रोजा रखा। शब-ए-बारात इस्लामी कैलेंडर के अनुसार रमजान शरीफ से 15 दिन पूर्व मनाया जाने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण इबादत कि रात है। इस रात लोग अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और भविष्य में नेक अमल करने का संकल्प लेते हैं।
वहीं जामिया के नाजीम मौलाना अबु शहमा नदवी ने कहा कि 12 महीनों में से एक महीना शाबान है, इसी में एक रात है, जिसे शब-ए-बारात के नाम से जाना जाता है।इस रात में बुराई के सारे दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं और भलाई के सारे दरवाजे खोल दिए जाते हैं।आगे उन्होंने कहा कि हमारे नबी जनाब मोहम्मद साहब ने फ़रमाया कि शाबान का महीना मेरा है।और आने वाला महीना रमजान अल्लाह का है। इसलिए हम सभी आज वादा करें कि अब जो हमारी जिंदगी गुजरेगी वह मोहम्मद साहब के बताए तरीके पर गुजरेगी. और भाईचारा कायम करने का संकल्प लिया . शब-ए-बारात पर्व को देखते हुए प्रखंड व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)