बारियातू / कुतुबुद्दीन : थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत अंतर्गत राजगुरु ग्राम के बिरहोरी टोंगरी निवासी शंकर बिरहोर के पुत्र राजकुमार बिरहोर (20 वर्ष) की सिमरया थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी मठ मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि उनके पति परिवार के भरण-पोषण के लिए पिछले दस दिनों से सिमरया के कसारी में मजदूरी कर रहे थे। गुरुवार दोपहर अचानक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
अनिता देवी ने कहा की मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति ही परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी अचानक मौत से मेरा घर उजड़ गया। अब मेरा कोई सहारा नहीं है। उन्होंने प्रखंड एवं जिला प्रशासन से विधिवत मुआवजा देने, बच्चों की समुचित देखभाल और शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की।घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र गंझू ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा,इस दुख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं और हर संभव सरकारी प्रावधान के तहत मदद दिलाने का प्रयास करूंगा।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)