पलामू : प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति के पास अमेरिकी सरकार का एम 16 हथियार मौजूद था. दरअसल चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीएसपीसी के सेकंड इन कमान 18 लाख के इनामी नक्सली आक्रमण गंझू को गिरफ्तार किया है. आक्रमण गंझू के साथ उसकी पत्नी और दो अन्य भी गिरफ्तार हुए है.नक्सली आक्रमण गंझू की निशानदेही पर चतरा पुलिस ने एम 16 समेत कई ऑटोमेटिक हथियार और गोलियां बरामद की है. पुलिस एम-16 हथियार को बरामद किया, जिसपर प्रॉपर्टी ऑफ यूएस गवर्मेंट लिखा हुआ है. चतरा के एसपी विकास पांडेय ने बताया कि हथियार पर प्रॉपर्टी ऑफ यूएस गवर्मेंट लिखा हुआ है. यह हथियार आक्रमण गंझू के पास कहां से आया इसकी जांच की जा रही है. आक्रमण गंझू को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी.1957 में बनी थी एम 16, अमेरिकी सेना का था मुख्य हथियारएम 16 अमेरिकी और इजरायली हथियार है. अमेरिका में यह 1957 में बनी थी. अमेरिकी सेना एम 16 का इस्तेमाल करती थी. एके 47 को टक्कर देने के लिए एम 16 को तैयार किया गया था. हाल की दिनों में झारखंड पुलिस ने नक्सली संगठनों के खिलाफ कई बड़े अभियान चलाए हैं. मंगलवार को झारखंड के सारंडा कि इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान में एक एम 16 को बरामद किया गया था.कुछ वर्ष पहले टीएसपीसी के टॉप कमांडर कोहराम के पास से भी एम 16 बरामद हुआ था. अब झारखंड की पुलिस ने टीएसपीसी के सेकंड इन कमां
2015-16 में माओवादियों ने 17-17 लाख में खरीदा था एम 162015-16 में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 17-17 लाख में दो एम 16 को खरीदा था. माओवादियों के पीएलजीए के सुप्रीम कमांडर संदीप यादव ने इसे खरीदा था. हालांकि माओवादी संगठन में एम 16 के खरीद का विरोध हुआ था. 2022 में संदीप यादव की बीमारी से मौत हो गई थी.माओवादियों का प्रवक्ता अभय यादव 2016-17 में गिरफ्तार हुआ था. अभय यादव ने पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों को एम 16 की खरीद के बारे जानकारी दी थी. उस दौरान अभय यादव ने पुलिस को बताया था कि पटना के रहने वाले एक हथियार तस्कर ने एम 16 की खेप को माओवादियों तक पहुंचाया था. हथियार की डिलीवरी गया के आमस के इलाके में हुई थी.
