घाटशिला : झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदुत सोरेन ने कहा कि-हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम बजट निराशाजनक और जनविरोधी है। बजट में सरकार ने बड़े-बड़े वादे तो किए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत को देखते हुए यह बजट पूरी तरह से खोखला और दिशाहीन नजर आता है।
गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किए गए हैं।
बेरोजगारी झारखंड का एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन इस बजट में युवाओं के लिए कोई ठोस रोजगार नीति नहीं बनाई गई। शिक्षित युवा पहले ही नौकरी के अभाव में परेशान हैं, यह बजट उनकी समस्याओं को दूर करने में विफल साबित होगा।
Advertisements
