जमशेदपुर : आगामी रामनवमी के त्योहार को लेकर जमशेदपुर की सारी कमिटियां अपनी-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई है. हर वर्ष कमेटी के समक्ष आने वाली परेशानियों को देखते हुए उनके समाधान के लिए जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की अरूण सिंह की अध्यक्षता में बिष्टुपुर के तुलसी भवन में मंगलवार को एक बैठक की गई. इसमें सभी अखाड़ा समिति ने सर्वसम्मति से वर्ष 2025 से 2028 तक अरुण सिंह को अध्यक्ष, प्रवीण सेठी को महासचिव और अभय सिंह को मुख्य संरक्षक बनाये रखने पर अपनी अपनी सहमति जतायी. बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की नयी कार्यकारिणी समिति एक वर्ष के लिए बनायी गयी थी. इसमें यह कहा गया था कि अगर यह कार्यकारिणी बेहतर तरीके से काम करती है, तो इस कार्यकारिणी का कार्यकाल बढ़ाया जायेगा।
इस दौरान बाल मंदिर अखाड़ा समिति के संरक्षक सुमन अग्रवाल ने कहा कि अरुण सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति पिछले वर्ष बहुत बेहतर तरीके से जिला प्रशासन एवं अखाड़ा समितियों में तालमेल बनाने का काम किया था, इसलिए वर्तमान समिति को आगे पांच वर्ष काम करने का मौका दिया जाना चाहिए. वहां उपस्थित सभी रामनवमी अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने सुमन अग्रवाल की सुझाव पर सहमति प्रदान दी. अध्यक्ष अरुण सिंह ने टीम के साथ मिल कर बेहतर काम करने की बात की. साथ ही सभी अखाड़ा कमेटी को जिला प्रशासन साथ बेहतर तालमेल बना कर उल्लास और शांतिपूर्ण तरीके त्योहार संपन्न कराने की बात कही. वहीं बैठक में बिजली, सड़क, नदी घाट, साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार को साझा किया।
संरक्षक के रूप में सुमन अग्रवाल, पन्ना सिंह जंघेल, डॉ संतोष, उमेश कुमार सिंह, बाबा रवि गिरी महाराज, बूढ़ा मंडल, अशोक गौड़, द्विवेदी अखाड़ा के लाइसेंसी ललन द्विवेदी, वही कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर त्रिवेदी अखाड़ा के शंभू त्रिवेदी उपाध्यक्ष पद पर विजय तिवारी, शंकर रेड्डी, महेश सिंह, जम्बू अखाड़ा प्रमुख बंटी सिंह, कदमा के भीम सिंह, विद्युत साव, सतीश मुखी, भूषण दीक्षित, मनोज बाजपेई, महासचिव के पद पर प्रवीण सेठी, सचिव के पद पर संतोष कालिंदी, ओम प्रकाश सिंह, विजय सिंह के साथ सह सचिव प्रदीप मुखर्जी, धर्मेंद्र कुमार, धीरज सिंह, संजय सिन्हा, उत्तम दास के नाम पर अपनी सहमति दर्ज की।
वही बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक अभय सिंह ने सभी अखाड़ा कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी घटनाओं से सीख लेते हुए सभी को शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी महोत्सव मानना है. उन्होंने कहा कि प्रशासन से जमशेदपुर केंद्रीयरामनवमी अखाड़ा समिति को सहयोग की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में जितने भी अखाड़ा कमेटी हैं. उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण करना ही जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाडा समिति का मुख्य उद्देश्य है।
