महाराष्ट्र : लातूर शहर के नजदीक नंदगांव के अहमदपुर लातूर की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस अहमदपुर से लातूर आ रही थी। जैसे ही बस नंदगांव के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसी दौरान भयानक हादसा हो गया और बस पलट गई। इस हादसे में 38 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में देखने को मिलता है कि बाइक वाले की एक गलती से पूरी बस पलट जाती है। यह दुर्घटना महाराष्ट्र की बताई जा रही है। जहां 3 मार्च 2025 को दोपहर के करीब 1 बजकर 41 मिनट पर एक बस पलट जाती है। दरअसल, एक बाइकर अचानक सड़क पार करने की कोशिश कर रहा होता है। तभी नॉर्मल स्पीड में पीछे से एक पैसेंजर बस आ रही होती है। बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ब्रेक मारते हुए राइट साइड में चला जाता है।
https://whatsapp.com/channel/0029Va64frm2phHEs6RgXR1h
जिससे बस पलट जाती है और करीब 25 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में बाइक वाले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस दुर्घटना में 36 लोगों के घायल होने की खबर है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए है। @DriveSmart_IN नाम के X हैंडल ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- महाराष्ट्र में हाईवे पर बाइकर्स पर नजर न रखना सबसे बड़ी गलती है। बड़े परिदृश्य में वे छोटे दिखाई देते हैं। जिसके कारण हम उन्हें आसानी से अनदेखा कर सकते हैं। लेकिन हमें उन पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है। अब तक इस वीडियो को 1 लाख से अधिक व्यूज और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया है।
Indisciplined biker topples state transport bus along Latur-Nanded Highway, Maharashtra. 37 injured. pic.twitter.com/i9RzRRW1N5
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) March 4, 2025
