RANCHI : झारखंड के रांची जिले में स्थित एक आश्रम में अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार रात में राजधानी रांची से करीब 45 किलोमीटर दूर चान्हो इलाके के चामा में हुई. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान राजेंद्र यादव और महेश के रूप में हुई है. खलारी के पुलिस उपाधीक्षक राम नारायण चौधरी ने कहा, ‘‘इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चोरी के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. चौधरी ने बताया कि मामले में जांच जारी है. पुलिस ने सितंबर 2016 में दोनों को गिरफ्तार किया था और कटकमदाग थाने में उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. गिरफ्तारी के बाद दोनों के पास से हथियार एवं गोलाबारूद के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी.


















