बारियातू / कुतुबुद्दीन : थाना परिसर में रविवार को होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर अंचलाधिकारी नंद कुमार राम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी नंद कुमार राम ने कहा कि बारियातू प्रखंड के लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ हर त्योहार मनाते हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी होली और रमजान भी आपसी मेल-जोल के साथ मनाए जाएंगे। इस वर्ष होली के साथ रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की।साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि बिना सहमति के किसी पर रंग-गुलाल न लगाया जाए और मुस्लिम समुदाय से भी अपील की कि अगर कोई बच्चा गलती से रंग लगा दे, तो इसे अधिक तूल न दिया जाए।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि इस बार डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और किसी भी तरह की भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक न दें। यदि कोई नाबालिग बाइक चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके अभिभावकों पर नियम के अनुसार ₹25,000 का चालान काटा जाएगा।
इसके अलावा, पर्व के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने से बचने की अपील करते हुए कहा गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना की तुरंत सूचना थाना को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।Bबैठक के समापन के बाद थाना परिसर में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रमुख उर्मिला देवी, पंसस सोनी देवी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, समाजसेवी उमेश सिंह, फुलचंद गंझू, मोहम्मद अफजल अंसारी, धानेश्वर उरांव, नीर्मल यादव, नंदू उरांव, गौतम कुमार सिंह, जेएमएम नेता भुनेश्वर यादव, लाल आशीष नाथ शाहदेव, पूर्व मुखिया प्रमोद उरांव, अर्जुन उरांव, थाना के एसआई सहित कई अन्य गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
