सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए।
तीनबत्ती न्यूज.कॉम
MP :सीधी में दो वाहनों की टक्कर : 08 की मौत, 13 घायल : बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था साहू परिवारhttps://t.co/CRJJ02e4va@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @SidhiCollector pic.twitter.com/gz8ViHDifB
— तीनबत्ती न्यूज़.कॉम (@Teenbattinews1) March 10, 2025
उन्होंने बताया कि 9 घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा जांच जारी है।
