रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में आगजनी की घटना हुई, जिसमें स्कॉर्पियो जलकर राख हो गई है। आरोप है कि फायर विभाग को सूचना देने के बावजूद एक भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं आई। बड़ी घटना भी हो सकती थी। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते स्कॉर्पियो में आग लगने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि स्कॉर्पियो धूप में खड़ी थी। फायर विभाग को अलर्ट रहने की जरूरत – अगर इस तरह फायर अमला सुस्त रहा तो आगजनी की घटना पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सकेगा। बड़ी घटना घटित हो सकती है। गर्मी का महीना चल रहा है। आम तौर पर आगजनी की घटना होती रहती है। जिससे निपटने विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है।
खड़ी स्कॉर्पियो जलकर राख, नहीं पहुंची दमकल गाड़ी https://t.co/wLENW6f9gV pic.twitter.com/OvXokRB4kJ
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) March 9, 2025
