- रिम्स में चल रहा था ईलाज…
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का आज सुबह रांची के रिम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें 15 दिनों पूर्व ही रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद मंत्री रामदास सोरेन भी अस्पताल में पहुंचे हुए थे. छोटे भाई के निधन के बाद घर परिवार में शोक का माहौल है.
घोड़ाबांधा आवास में रहता है परिवार
राम सोरेन के बेटे विक्टर सोरेन ने इनसाइ़ झारखंड न्यूज से बातचीत में बताया कि दो भाई और एक बहन घर में रह गए हैं. उनकी माता का निधन पहले ही हो चुका है. विक्टर बड़े बेटे हैं. बहन की शादी हो चुकी है. पूरा परिवार घोड़ाबांधा आवास में ही रामदास सोरेन के साथ में ही रहता है.
पहले आवास पहुंचेगा पार्थिव शरीर
राम सोरेन का पार्थिव शरीर रांची से सीधे घोड़ाबांधा आवास पर पहुंचेगा. इसके बाद वहां से भुइयांडीह बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. 4 बजे तक पार्थिव शरीर के घोड़ाबांधा आवास पर पहुंचने की संभावना है. इसके पहले ही घोड़ाबांधा आवास पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं.