जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत शुक्रवार को दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां होली खेलकर लौट रहे एक दंपति पर गोलमुरी थाना के पास पेड़ की टहनी गिर गयी और वे लोग दब गए. बताया जाता है कि सोनारी निवासी पति पत्नी अपने करीबी के घर नामदा बस्ती गए थे. नामदा बस्ती में होली खेलकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच गोलमुरी थाना के पास जैसी वे लोग पहुंचे वैसे ही एक पुराने पीपल का पेड़ की बड़ी टहनी ऊपर से गिरी जिससे दोनों दंपति दब गए।
पति-पत्नी की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जुट गए, जिसके बाद पत्नी को तत्काल बाहर निकाल लिया गया. लेकिन पति काफी देर तक उसमें दबे रह गए. किसी तरह उसको बाहर निकाला गया. गोलमुरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को अस्पताल भेजा गया, लेकिन टीएमएच में पति की मौत हो गयी।