जमशेदपुर : कपाली में आजाद समाज पार्टी की विचारधारा और प्रिय नेता चंद्रशेखर आज़ाद की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद के नेतृत्व में एक आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुमताज खान, प्रदेश प्रवक्ता शाहिद रजा,पूर्वी सिंहभूम के जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, जिला उपाध्यक्ष फैयाज आलम, जिला महासचिव मोहम्मद राशिद खान, जिला महासचिव सह आईटी सेल प्रभारी मोहम्मद राजीउल्लाह , जिला संगठन सचिव मोहम्मद तुलैब, जिला सचिव मोहम्मद हुजैफा शामिल रहे। सभी नेताओं ने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों से अवगत कराया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आजाद समाज पार्टी सामाजिक न्याय, समानता और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पित है। चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में पार्टी लगातार शोषित समाज की आवाज़ बुलंद कर रही है और इसी विचारधारा से प्रेरित होकर लोग बड़ी संख्या में इससे जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पार्टी को मजबूत बनाने और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।