जांच करने पहुंचे डीआइजी… थानेदार और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से की पूछताछ….
- विरोध प्रदर्शन के बाद पांच सूत्री मांग पत्र पर डीसी ने भी दिए जांच आदेश।
जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस द्वारा सेना के हवलदार सूरज राय को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला तूल पकड़ चुका है. सोमवार को रिटायर्ड फौजियों ने डीसी ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया और बिना शर्त रिहाई की मांग की. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. डीसी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और बताया कि एसएसपी से बातचीत कर जल्द उचित कदम उठाये जायेंगे।
प्रदर्शन के मौके पर जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह के अलावा रांची आर्मी के डिप्टी सीईओ ब्रिगेडियर राजकुमार, आर्मी कैंप सोनारी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल तौफिक, ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार झा, ब्रिगेडियर बैजनाथन, कर्नल सी नाथ, कमांडर रमण, भूषण सिंह, बीबी बंसल समेत काफी संख्या में रिटार्यड फौजी व अधिकारी मौजूद थे।