जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का पदाधिकारी का एक समूह पंतनगर उत्तराखंड टाटा मोटर्स प्लांट विजिट के लिए प्रस्थान करेगी! जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह महामंत्री आरके सिंह के साथ-साथ अनिल शर्मा, एसएन सिंह, आर आर दुबे, अशोक उपाध्याय, चंद्रकांत सिंह, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, पीके दास सम्मिलित होंगे सभी पदाधिकारी 19 से लेकर 23 मार्च तक इंडस्ट्रियल टूर पर रहेंगे! इंडस्ट्रियल टूर के माध्यम से टाटा मोटर्स के अन्य प्लांट में होने वाले बेहतर प्रयासों को जमशेदपुर प्लांट में लागू करना और यहां के बेहतर अभ्यास को अन्य प्लांट के लोगों तक पहुंचाने का काम इस टूर के माध्यम से होना निश्चित है। इस पूरे टीम का कोआर्डिनेशन कायम करने के लिए ई आर पदाधिकारी सुजीत झा भी इस टीम में सम्मिलित होंगे।