जमशेदपुर : जमशेदपुर में इन दिनों पुलिस पर चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगता आ रहा है. बीते दिनों ही मानगो में चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस ने उलझते दिखे वहीं इसे लेकर एसएसपी और उपायुक्त से भी शिकायत की गई है. ताजा मामला टेल्को का है जहां पुलिस जांच से भागने के क्रम में एक महिला स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं महिला को स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला बारीनगर की रहने वाली है. महिला का नाम जरीन फजल बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ साकची की तरफ जा रही थी. उनका बेटा स्कूटी चला रहा था. दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. सूरज पेट्रोल पंप के पास पुलिस चेकिंग से बचकर भागने के क्रम में नाबालिग ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया जिससे महिला बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई. फिलहाल महिला को स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर भूषण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. जिसमें साफ प्रतीत हो रहा है. कि स्कूटी सवार लड़का पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागा जिससे वह अपना नियंत्रण खो बैठा और पीछे बैठी उसकी मां सड़क पर गिरकर घायल हो गई. वहीं भूषण कुमार ने बताया कि आगे मामले की जांच की जा रही और घायल पर हमारी पुलिस टीम के द्वारा नजर रखी जा रही है।