JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के ज्योतिनगर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. 37 वर्षीय पेंटर विश्वजीत राय की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई. विश्वजीत ज्योतिनगर में सतेंद्र साहू के घर पर पेंटिंग का काम कर रहे थे. मृतक गोविंदपुर के जाहेरा टोला में अपने ससुराल में रहता था, लेकिन मूल रूप से ओडिशा का निवासी था. घटना गुरुवार सुबह की है.
विश्वजीत ठेकेदार कप्पू गोंडल के अधीन पिछले 10 वर्षों से पेंटिंग का काम कर रहा था. गुरुवार को मकान मालिक सत्येंद्र साहू के घर पर काम के दौरान सीढ़ी खिसकने से उसका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे गिर गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.टेल्को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.