जमशेदपुर : गोविंदपुर में गोली मारकर की गई शंभू लोहार की हत्या मामले का खुलासा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने आज पुलिस ऑफिस में पत्रकारों के समक्ष कर दिया है. उन्होंने कहा कि छोटी सी बात को लेकर तुषार कर्मकार ने शंभू पर गोली चलाई थी. दोनों के बीच 10 जनवरी से ही विवाद शुरू हो गया था. 17 मार्च को उसने शंभू को गोली मार दी थी. घटना के बाद पुलिस ने तुषार की निशानदेही पर हथियार के साथ एक जिंदा गोली और एक खोखा भी बरामद कर लिया है. शंभू मूलरूप से सरायकेला के ग्राम पहाड़पुर का रहने वाला था.
घटना के बाद से ही फरार था तुषार
तुषार के बारे में पुलिस ने बताया कि वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. उसका मकान भी गोविंदपुर के प्रकाशनगर स्थित गरूड़बासा शिव मंदिर रोड में ही है.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
घटना का उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी गई थी. टीम में गोविंदपुर थानेदार अशोक कुमार, बिरसानगर थानेदार विवेक कुमार, एसआई सर्वजीत कुमार, चंद्रशेखर पिंगुवा, आरक्षी सचिन कुमार, संदीप कुमार आदि शामिल थे.