DUMKA : बिहार नंबर की एक पिकअप वैन दुमका में हादसे का शिकार हो गयी। प्याज से लदी इस वैन से बियर के कई सारे कैन मिले। मिली जानकारी के अनुसार वैन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले अंतर्गत रामपुरहाट की ओर से आ रही थी। झारखंड बॉर्डर की चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखते ही अचानक वाने के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वैन भगाने लगा। थोड़ी दूर जाकर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथार गांव के वैन पलट गयी। पुलिस को शक हुआ कि उन्हें देखकर ड्राइवर ने गाड़ी भगाई क्यों? पास जाकर देखा तो वैन में प्याज लदा देखा। पुलिस का माथा ठनका कि हो न हो कुछ तो गड़बड़ है। गाड़ी के अंदर झांका तो पुलिस का माथा चकरा गया। वैन के अंदर बड़ी मात्रा में बियर के कैन मिले। पुलिस ने बियर भरे सभी कैन और गाड़ी को जब्त कर लिया। वहीं, गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
इधर मामले के लेकर शिकारीपाड़ा थानेदार अमित लकड़ा ने बताया कि यह बियर बिहार की ओर ले जाया जा रहा था। इसमें ड्राइवर अमरेश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बरौनी का रहने वाला है। थानेदार ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार वैन ड्राइवर को जेल भेजा जा रहा है।