KALINGANAGAR : Tata Steel के कलिंगानगर स्थित प्लांट में हादसा सामने आया है. यहां Steel Melting Shop में ब्लास्ट में कई कर्मचारियों के घायल होने की सूचना हैं. घायलों का इलाज टाटा स्टील मेडिका अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, Tata Steel का दावा है कि किसी कर्मचारी को गंभीर चोट नहीं आई है. बताया जाता है कि Steel Melting Shop में सुबह की पाली में काम चल रहा था. इसी बीच अचानक ब्लास्ट हुआ, जिससे वहां काम कर रहे करीब मजदूर घायल हो गए. घटना के बाद क्विक रिस्पांस टीम ने कार्रवाई शुरू की और सभी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
Tata Steel की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कंपनी में हादसे में कोई गंभीर चोट किसी भी कर्मचारी को नहीं लगी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. यह हादसा कैसे हुआ और उसके बाद की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए Tata Steel की पूरी टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि Tata Steel कलिंगानगर प्लाट में स्टील मेल्टिंग शॉप में कुछ गड़बड़ी होने के कारण ब्लास्ट हुआ है.