मृतक परिवार के पत्नी को 16 हजार मासिक पगार और दोनों बच्चों के 12th तक की पढ़ाई का खर्चा और क्रिया कर्म के लिए 1 लाख रुपया नगद……
जमशेदपुर : आजसू कार्यकर्ता राजू मंडल जो गिरीश चुनाचूर कंपनी में विगत 12 वर्षों से कार्यरत थे. जिसकी तबियत खराब होने पर इलाज हेतु टी.एम.एच. ले जाया गया लेकिन जाने के क्रम में मृत्यु हो गई. सूचना मिलने पर आजसू साकची मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह और महामंत्री जितेंद्र यादव के द्वारा वार्ता करने गया लेकिन कंपनी अधिकारियों ने वार्ता से इनकार कर दिया इसपर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, और प्रवक्ता अप्पू तिवारी संग सनातन उत्सव समिति संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह के साथ थाना प्रभारी गोलमुरी राजन सिंह के समक्ष आशीष पटेल, धवल कुमार के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
वार्ता में मृतक परिवार के पत्नी को 16 हजार मासिक पगार और दोनों बच्चों के 12 वीं तक की पढ़ाई का खर्चा वहन कंपनी करेगी और क्रिया कर्म के लिए 1 लाख रुपया नगद राजू मंडल की पत्नी शांति देवी के बैंक एकाउंट में दिया गया।
उक्त अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि मृतक राजू मंडल मेरे पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता था और मृतक परिवार के साथ आजसू पार्टी पूरी तरह से खड़ी है, सामाजिकता के आधार पर गिरीश चुनाचूर के मालिक द्वारा परिवार की सभी शर्ते मान लिया है. भविष्य में अगर परिवार के साथ कोई शिकायत मिलती है तो आजसू पार्टी पुनः आंदोलन करेगी साथ ही त्रिपक्षीय वार्ता में परिवार के लोगों का डिमांड पूरा हुआ और मानवता यही कहता है कि परिवार के लोग संतुष्ट है।
बताते चलें की राजू मंडल मूल रूप से मधुबनी जिला बिहार का निवासी था जो जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा बस्ती में भाड़े के मकान में रहकर गिरीश चनाचूर में विगत 12 वर्षों से कर्मचारी था. और गिरीश चनाचूर में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. राजू मंडल अपने पीछे पत्नी एक मासूम बेटा और एक मासूम बेटी संभवतः दोनों बच्चों की उम्र 5 व 3 वर्ष है. से भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए हैं. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. और उनके घर में मातम का माहौल है।