रांची : मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में हेमंत सोरेन की टीम ने जीत हासिल कर ली है । दोनों ओर से दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है। हेमंत सोरेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम द्वारा बनाए गए रनों का पीछे करते स्पीकर एकादश हार गई।
हेमंत को जयराम ने किया आउट..
सबसे दिलचस्प मुकाबला हेमंत सोरेन की बैटिंग और जयराम महतो की बल्लेबाजी रहा । जयराम महतो ने जैसे ही हेमंत सोरेन का विकेट लिया तो वे झूमने लगे। इस मुकाबला को देखने के लिए कल्पना सोरेन भी पहुंची थी । कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन की हौसला अफजाई की।
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेस्ट बॉलर का अवार्ड मिला.
- कल्पना सोरेन और पूर्णिमा साहू ने बैडमिंटन का मैेच जीता …