CKP : चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती गलीसाई में देर रात स्थानीय एक युवक की चाकू गोदकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों को आज सुबह मिली थी. इसके बाद वे उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. जिस तरह से पुरानी बस्ती के मनबोध सहर (32) की हत्या की गई है. उससे साफ लग रहा है कि घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया गया है।
मनबोध घटना के समय गलीसाई गया हुआ था. यहां से वह अपने घर पुरानी बस्ती लौट रहा था. इस बीच ही रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार की सुबह चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि मनबोध घर का इकलौता चिराग था. उसी से घर चलता था।
घटना के बाद चक्रधरपुर पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर घटना के पीछे का कारण क्या है।