जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने में झारखंड सरकार नाकाम है , विधि व्यवस्था चरमरा गई है अपराधी खुलेआम दिन दहाड़े बीच सड़क पर सामाजिक व्यक्तित्व जैसे लोगों को गोली मार रहे है अब तो सामाजिक कार्यकर्ता भी कही आने जाने में डर रहे है, अपराध का मानक तो ऐसा बढ़ा है कि छिनतई एसपी आवास के सामने तो डकैती उपायुक्त आवास के सामने होने लगा है तो दूसरी तरफ मटका अड्डा पुलिस जिला मुख्यालय के समीप खुल गया है तो सट्टा बाजार तो बीच बाजार में खुल गया है।
एसे में आम जनमानस इस राज्य में क्या रोजगार करेंगे जबकि टेंडर खुलने से पहले ही अपराधी को पता चल जा रहा है कि टेंडर किसके नाम से मैनेज है और ठिकेदार के धमकी आने लगती है कि मैनेज हो गया जल्द से राशि पहुंचा दो अन्यथा अंजाम भुगतने पड़ेंगे ,
अप्पू तिवारी ने कहा कि अनिल टाइगर की मौत के सदमे से लोग उबरे भी नहीं की रातु प्रखंड उपाध्यक्ष की हत्या ने इस राज्य में सामाजिक कार्य में रुचि रखने वाले लोग समाजिक कार्य करने में भी घबराने लगेंगे ,लेकिन आजसू पार्टी और पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो अपने पुराने रंग में आ चुके है जिस तरह से इस राज्य के निर्माण के लिए आंदोलन करते हुए कई युवाओं की बलिदानी दिया था वैसे ही अपराध मुक्त झारखंड बनाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करती नजर आएगी क्योंकि आजसू पार्टी ने इस राज्य को बहुत करीब से देखा है कैसे पूंजीवादी सरकार दिनदहाड़े हत्या होने पर भी कान में जू नहीं रेंगती है लेकिन आजसू पार्टी इस राज्य में अराजकता का माहौल उत्पन्न नहीं होने देंगी इसके पूर्व राज्य के मुखिया को नैतिक जिम्मेदारी लेते इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा केंद्र सरकार से गुजारिश करते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए ताकि राज्य में कानून व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके।