घाटशिला : भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने धालभूमगड़ प्रखंड के कुकङाखुपी गांव में हो रहे अखंड हरीनाम सकीर्तन में शामिल हुई एवं वहां माथा टेक क्षेत्र के लोगों में सुख-समृद्धि खुशहाली को लेकर आराधना की। मौके पर डॉ सुनीता ने कहा कि भक्ति में ही शक्ति है ,इस तरह के हरि कीर्तन से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो जाता है , मन को शांति आत्मा पवित्र हो जाती है,, मनुष्य के लिए पूजा पाठ कीर्तन बहुत आवश्यक है, इसे अपने अंदर सकारात्मक सोच ऊर्जा प्राप्त होती है, इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होने से क्षेत्र में सामाजिक समरसता और धर्म के प्रति लोगों में रुझान बढ़ता है. नई पीढ़ी जो अपने धर्म संस्कृति को भूल रहे हैं वह इससे जुड़ते हैं और अपनी सभ्यता संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. हमें इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान बीच-बीच में करनी चाहिए. जिससे कि धर्म का प्रचार क्षेत्र में होता रहे ।
तथा डॉ सुनीता ने कुकङाखुपी क्षेत्र के सभी लोगों से अखंड हरिनाम कीर्तन में भाग लेने की अपील की। इस तरह के आयोजन के लिए हम अपनी ओर से आयोजन समिति को तहे दिल से धन्यवाद देते हैं. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे -वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं पिंटू गुप्ता, पुर्व प्रमुख लिला सिंह , जयप्रकाश सिंह, देवासिश महतो अन्य मौजूद थे।