- अध्यक्ष पद के लिए 5, सचिव के लिए 4 और कोषाध्यक्ष पद के लिए 6 लोगों ने पेश की दावेदारी…
- कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में किया गया बैठक का आयोजन, अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने की
JAMSHEDPUR : झामुमो की जमशेदपुर महानगर कमेटी के चुनाव को लेकर रविवार को बैठक की गयी. बैठक का आयोजन कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो भवन में किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने की. इस दौरान जमशेदपुर महानगर कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 5, सचिव के लिए 4 और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 6 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की.
बाघराय मार्डी ने कहा कि झामुमो की केंद्रीय समिति ने जमशेदपुर महानगर कमेटी गठन का निर्णय लिया है. इसे लेकर अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों से उनका नाम आमंत्रित किया गया था. जिला संयोजक मंडली सभी दावेदारों के नामों को केंद्रीय समिति को भेजेगी. चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय केंद्रीय समिति ही लेगी. बैठक में पूर्व सांसद सुमन महतो, सुनील महतो समेत कई वरिष्ठ झामुमो नेता मौजूद थे.
अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के ये हैं दावेदार
अध्यक्ष पद के लिए दलगोविंद लोहरा, महावीर मुर्मू, बबन राय, प्रदीप कुमार राय व तारकेश्वर तिवारी ने अपनी दावेदारी पेश की. वहीं, सचिव पद के लिए पिंटू लाल, अभिजीत सरकार उर्फ नांटू सरकार व उत्तम राज दावा जताया. कोषाध्यक्ष के लिए परमजीत सिंह,बिष्णु प्रधान, धनंजय सिंह, शिवशंकर महतो, युग दास व अभिजीत सोरेन ने दावेदारी की.