मुंबई : छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की एक बड़ी कार्रवाई में एक यात्री के जूतों से 6.3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया। यह यात्री बैंकॉक से मुंबई पहुंचा था और अधिकारियों को खुफिया जानकारी के आधार पर पहले ही इस पर शक था। डीआरआई अधिकारियों ने जैसे ही उसे जांच के लिए रोका, उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके जूतों के अंदर बारीकी से छिपाकर रखा गया 6.7 किलोग्राम वजनी सोना बरामद हुआ।
सोना तस्करी रैकेट का खुलासा
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में यात्री ने एक संभावित खरीदार का नाम उजागर किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि यह एक संगठित तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो विदेशों से अवैध रूप से सोना भारत लाकर कालेधन में बदलने का काम करता है।
डीआरआई की सतर्कता से बचा करोड़ों का राजस्व
डीआरआई अधिकारियों ने समय पर कार्रवाई कर न सिर्फ भारी मात्रा में अवैध सोना बरामद किया, बल्कि संभावित बड़े सोना तस्करी नेटवर्क को भी उजागर किया। इससे न केवल सरकार के राजस्व की रक्षा हुई, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर खतरा भी टल गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमें विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि बैंकॉक से आने वाला एक यात्री सोना लेकर आ रहा है। हमने योजना बनाकर उसे एयरपोर्ट पर रोका और तलाशी के दौरान यह बड़ी बरामदगी हुई’। अधिकारी ने यह भी कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति से आगे की पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
अब आगे क्या
डीआरआई इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की भी छानबीन की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।