जमशेदपुर : बर्मामाइंस क्षेत्र के विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती एवं बिनोवा बस्ती में टाटा स्टील यूएआईएसएल के द्वारा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं करने को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) नेताओं ने रोश प्रकट किया है।
जद (यू) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार एवं पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पिछले वर्ष जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व व जमशेदपुर पश्चिम के वर्तमान विधायक सरयू राय ने टाटा स्टील यूएआईएसएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर बर्मामाइंस विनोवा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती, विनोबा बस्ती के इलाकों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की अनुशंसा की थी।
लेकिन आज एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इन इलाकों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु टीएसयूएआईसएल द्वारा कोई पहल नहीं की गई. जिससे इन इलाकों में जलसंकट गहराया हुआ है. जद(यू) नेताओं ने कहा कि टाटा स्टील यूएआईएसएल यदि शीघ्र ही इन इलाकों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं करता है तो बस्तीवासियों के साथ टीएसयूएआईएसएल के गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।