दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. जिसे लोग मरा हुआ मान चुके थे, उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था, वह लड़का 70 दिन बाद जिंदा लौट आया. मामला दरभंगा के सिमरा गांव के भोला कुमार राम से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि भोला 8 फरवरी से लापता था. परिवार ने इसकी सूचना मब्बी थाने को दी थी. कुछ दिनों बाद एक अनजान नंबर से कॉल आया और 45,000 रुपये की फिरौती मांगी गई. परिवार ने पुलिस को बताया और 5,000 रुपये भेज भी दिए, लेकिन भोला का कुछ पता नहीं चला.
28 फरवरी को एक युवक घायल अवस्था में रेल पटरी पर मिला, जिसकी बाद में मौत हो गई. भोला के परिवार ने शव की पहचान की और अंतिम संस्कार भी कर दिया. इसी मामले में पुलिस पर हमला हुआ और एक SHO को निलंबित किया गया. पीड़ित परिवार को कल्याण विभाग से लगभग चार लाख रुपये की सहायता मिली. लेकिन 70 दिन बाद भोला जिंदा दरभंगा व्यवहार न्यायालय पहुंचा. भोला ने बताया कि उसका अपहरण कर नेपाल ले जाया गया था, लेकिन मौका मिलते ही वह भाग निकला और परिजनों को फोन किया. इसके बाद परिवार उसे नेपाल से लेकर लौटा और अदालत में पेश किया. अब मामला फिर से खुल गया है और पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं.