जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को यूनियन के सभागार में आयोजित की गई। विदित हो कि श्रम विभाग द्वारा यूनियन के कार्यकारिणी की रजिस्टर बी में नाम दर्ज होने के बाद यह पहली बैठक थी। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में फाउंड्री डिवीजन में रिक्त हुए कमेटी मेंबर के एक सीट पर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया जाएगा। जिसके लिए कमेटी गठित की गई। साथ ही बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि निकट दिनों में कार्यकारिणी के भीतर से ही अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा । बैठक में उपस्थित तमाम सदस्यों ने महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए तथा यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में भविष्य के गतिविधियों में साथ निभाने की सहमति प्रदान की।
बैठक को यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने यूनियन के कार्यकारिणी की रजिस्टर बी में दर्ज होने , इसकी महत्ता समेत यूनियन की एक जुटता पर प्रकाश डाला।
बैठक को संबोधित करते हुए एच एस सैनी ने कहा कि महामंत्री आरके सिंह वो शख्सियत हैं जो समूह को साथ लेकर चलने का दमखम रखते हैं। उनके नेतृत्व पर किसी को तनिक संदेश नहीं है। हमसब चट्टानी एकता के साथ महामंत्री जी के साथ खड़े हैं। सबों ने तालियां बजाकर उनके बातों का समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया । संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिवनारायण सिंह ने किया।